Breaking Newsभारत
गाजीपुर : हनुमानगढ़ी रोड पर आकर्षक प्रतिमा, पंडाल की शोभा बढ़ा रही मां दुर्गा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/09/025को
हनुमानगढ़ी रोड पर आकर्षक प्रतिमा, पंडाल की शोभा बढ़ा रही मां दुर्गा
दुल्लहपुर, गाज़ीपुर। जय माँ दुर्गा पूजा समिति हनुमानगढ़ी रोड दुल्लहपुर के अध्यक्ष अजय साहू ने जानकारी दी कि इस बार दुर्गा माँ की प्रतिमा विशेष रूप से आकर्षक रूप में स्थापित की गई है। प्रतिमा पेड़ के झूले पर विराजमान है और माँ की आँखें बंद होकर पुनः खुलती हैं, मानो भक्तों को आशीर्वाद दे रही हों।
प्रतिमा का भव्य व सुंदर डिज़ाइन लोगों का मन मोह रहा है। दुर्गा माँ की प्रतिमा के साथ हनुमान जी की अलग प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
समिति द्वारा तैयार पंडाल रेडीमेड कला से सजाया गया है, जो पूरे आयोजन की शोभा और भव्यता को और अधिक निखार रहा है।



