गाजीपुर : मिशन शक्ति फेस 5.0 का भव्य शुभारंभ।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।20/09/025को
मिशन शक्ति फेस 5.0 का भव्य शुभारंभ।
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में दीप प्रज्वलित कर मिशन शक्ति फेज-5.0 का भव्य शुभारंभ किया। नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1663 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया तथा उनसे संबंधित एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन किया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाजीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में भी किया गया, जहाँ विधायक जखनियां बेदी राम, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और महिलाएं मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण मिलेगा तो वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।
विधायक बेदी राम ने मिशन शक्ति को महिला सशक्तिकरण का क्रांतिकारी कदम बताते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए महिला कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिया कि जिले में महिलाओं और बेटियों के लिए संचालित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि अग्रणी महिलाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा। अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 21 सितम्बर को महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली भी निकाली जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडेय, उपायुक्त उद्योग प्रवीण मौर्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



