एस•बी•एल• होम्योपैथिक कंपनी द्वारा “आर्ट ऑफ प्रेस्क्राइबिंग” विषय पर चिकित्सक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एस•बी•एल• होम्योपैथिक कंपनी द्वारा “आर्ट ऑफ प्रेस्क्राइबिंग” विषय पर चिकित्सक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गोरखपुर 21 दिसंबर
होटल कोर्टयार्ड मैरियट गोरखपुर में एस•बी•एल• प्राइवेट लिमिटेड होम्योपैथिक कंपनी के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सकों के मध्य एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्र के करीब 200 से अधिक चिकित्सकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे मुख्य अतिथि डॉक्टर दिग्विजय नाथ दास जिला होमियोपैथिक ऑफिसर गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राम गोविंद और डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
मुकेश शर्मा डिविजनल सेल्स मैनेजर एसबीएल ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी को उनके 35 वर्षों की चिकित्सकीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया तथा वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राम गोविंद को भी सम्मानित किया गया।
इसके बाद सेमिनार प्रारंभ हुआ जिसका मुख्य विषय art of prescribing था। इस अवसर पर अतिथियों ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता एवं आधुनिक चिकित्सा में इसकी भूमिका पर अपना विचार साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ से चलकर आए डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव एमडी होम्यो के कंसलटेंट फिजिशियन ने “होम्यो ऑर्थो हीलिंग” विषय पर अपना अनुभव साझा किया वहीं लखनऊ के डॉक्टर गौरी शंकर लखनऊ ने “अंडरस्टैंडिंग आफ ऑर्गेनान” विषय पर विश्वजीत जानकारी दी ।अगले सत्र में उमेश शुक्ला सीनियर एरिया मैनेजर एसबीएल ने इंपोर्टेड ऑफ क्वालिटी कंट्रोल इन मैन्युफैक्चरिंग होम्योपैथिक मेडिसिन पर जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का समापन अवसर पर श्री अरविंद कुमार फील्ड सेल्स ऑफिसर एसबीएल ने सभी उपस्थित चिकित्सकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मध्यान्ह भोज के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।



