लखनऊ पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन से ऊर्जा मंत्री खफा

लखनऊ पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन से ऊर्जा मंत्री खफा
ऊर्जा मंत्री को पावर कॉरपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने बताई व्यथा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में उर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात करके प्रबंधन द्वारा लगभग 25 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर अनुभवी कर्मचारियों को कार्य से हटाने की व्यथा को बताया। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रबंधन से बहुत खफा हुए और दिवाली के बाद खुद की उपस्थित में समस्याओं पर बातचीत कराने का आश्वासन दिया।प्रदेश के महामंत्री देवेंद्र पांडेय ने बताया कि, राजधानी में वर्टिकल व्यवस्था लागू करने, सुधार के नाम पर बाराबंकी जनपद से लगभग 13 करोड़ रुपये बचाने के उद्देश्य से 350 कर्मचारियों को कार्य से हटाने और हटाए गए कर्मचारियों के कारण उत्पन्न बिजली संकट को दूर करने के लिए लगभग 13 करोड़ रुपये की जगह पर लगभग 55 करोड़ रुपये की एलओआई.जारी करने आदि समस्याओं के बारे में ऊर्जा मंत्री को बताया गया। इस पर उर्जा मंत्री पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन पर नाराजगी व्यक्त की।



