गाजीपुर : भाजपा जखनिया विधानसभा की बैठक संपन्न — लौह पुरुष पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ की तैयारी तेज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/10/025को
भाजपा जखनिया विधानसभा की बैठक संपन्न — लौह पुरुष पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ की तैयारी तेज
संगठन सशक्तीकरण और आगामी कार्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा, डॉ. मुराहू राजभर के स्वागत से गूंजा परिसर

जखनिया/गाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी जखनिया विधानसभा की बैठक सन साइन स्कूल में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा पदाधिकारियों ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर की पदयात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आने वाली पीढ़ियां लौह पुरुष और अन्य महापुरुषों के योगदान को याद रखें। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का नारा दिया।”
बैठक में जखनिया विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लालगंज जिले के पार्टी प्रभारी डॉ. मुराहू राजभर को पुनः उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि “डॉ. मुराहू राजभर ने सदैव संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें दोबारा आयोग का सदस्य बनाया जाना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।”
डॉ. मुराहू राजभर ने अपने स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि “पार्टी ने जो दायित्व मुझे सौंपा है, उसका मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा और संगठन की नीतियों के अनुसार कार्य करूंगा।”
बैठक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामराज वनवासी और अनिल पांडेय ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, प्रदीप सिंह, अशोक चौहान, मृत्युंजय गुप्ता, दिनेश सिंह सिंटू, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा, लाल जी गोड़, अशोक गुप्ता, खरगू चौहान, सहित प्रशांत सिंह, मृदुला पांडेय, मनोज यादव, श्रवण, नलनीश सिंह, पंकज सिन्हा, पीयूष सिंह, हंसराज राजभर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



