माघ मेला व मकर संक्रांति पर शहर के प्रमुख घाट रहेंगे बंद

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।12/01/026को
माघ मेला व मकर संक्रांति पर शहर के प्रमुख घाट रहेंगे बंद।
गाजीपुर।माघ मेला एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ एवं जन-सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र के प्रमुख घाटों को इस वर्ष भी पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है।
उप जिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता ने बताया कि नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, रिवर बैंक कॉलोनी, पत्थर घाट एवं फाक्सगंज (बारहबंगला) घाट पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बंद रहेंगे। यह निर्णय जन-सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के उद्देश्य से लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वैकल्पिक एवं सुरक्षित स्थलों पर पूजा-अर्चना की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।



