Breaking Newsभारत

गाजीपुर : फसलों की बर्बादी पर मुआवजा और कर्ज माफी की मांग — सीपीआई(एम) ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।01/11/025को

🌾 फसलों की बर्बादी पर मुआवजा और कर्ज माफी की मांग — सीपीआई(एम) ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

खरीफ की फसल तबाही पर 30 हजार प्रति एकड़ मुआवजा और बटाईदार किसानों को शामिल करने की मांग

जखनियां (गाजीपुर)। हाल ही में पूर्वांचल सहित प्रदेश में हुई बे-मौसम बारिश, तेज हवा और तूफान के कारण किसानों की धान सहित खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। इस स्थिति को देखते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) — सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन भेजकर किसानों, मजदूरों एवं बटाईदार किसानों की कर्ज माफी और प्रति एकड़ ₹30,000 मुआवजा देने की मांग की है।

सीपीआई(एम) जखनियां क्षेत्र के सचिव मंडल सदस्य का. बी.बी. सिंह ने ज्ञापन में कहा कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हुई लगातार वर्षा, तूफान और हवा से खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं। सूर्य देव की पूजा और छठ पर्व के दौरान भी कई दिनों तक सूरज न निकलने से धान की कटाई पूरी तरह ठप रही।

उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार सभी किसानों, मजदूरों एवं बटाईदार किसानों के खरीफ सत्र के कर्ज माफ करे, और धान सहित अन्य फसलों की बर्बादी का मुआवजा ₹30,000 प्रति एकड़ दे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि बटाईदार किसान इस लाभ से वंचित न रहें।

बी.बी. सिंह ने यह भी कहा कि आगामी रबी फसल की बुआई को देखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपनी अगली फसल समय पर बो सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो सीपीआई(एम) आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। आज इस बैठक में मुख्य रूप से नसरुद्दीन उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष राअवध मास्टर रामदरेष यादव जिला मंत्री वीरेंद्र गौतम जोगेंद्र यादव किसान सभा के जिला मंत्री सीताराम राव वीरेंद्र आर एम राय एस के राय शहीद सम्मान सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button