Breaking Newsभारत

लखनऊ में IPS अधिकारी यमुना प्रसाद के घर चोरी, चोरों ने कीमती सामान के साथ टोटियां तक उखाड़ लीं

लखनऊ में IPS अधिकारी यमुना प्रसाद के घर चोरी, चोरों ने कीमती सामान के साथ टोटियां तक उखाड़ लीं

आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के घर के पिछले हिस्से की खिड़की की ग्रिल कटी हुई पाई गई. कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और आलमारियों को तोड़ा गया था. चोर घर से जो सामान ले गए, उसने सभी को चौंका दिया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब उनके निशाने पर पुलिस अधिकारी भी आ गए हैं. वो भी आईपीएस अधिकारी. यहां विकास नगर में आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद (IPS
के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. IPS के घर हुई चोरी की वारदात ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है. बता दें कि यमुना प्रसाद वही अधिकारी हैं, जिन्होंने कभी माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से लग्जरी एम्बुलेंस में गिरफ्तार कर सुर्खियां बटोरी थीं.

जानकारी के अनुसार, आईपीएस अधिकारी का परिवार इन दिनों नोएडा में रह रहा है, जहां वे डीसीपी के पद पर तैनात हैं. उनके लखनऊ स्थित आवास की देखरेख उनके साले असित सिद्धार्थ करते हैं.

असित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 सितंबर की शाम जब वे घर लौटे तो बिजली गुल थी. उन्होंने इस बारे में बिजली विभाग को सूचना दी. अगली सुबह करीब 12:30 बजे 23 सितंबर को बिजली कर्मचारी घर पर आया. जब ताला खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए.

आखिर चोरी कैसे हुई?दरअसल, आईपीएस के घर के पिछले हिस्से की खिड़की की ग्रिल कटी हुई पाई गई. कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और आलमारियों को तोड़ा गया था. चोर घर से जो सामान ले गए, उसने सभी को चौंका दिया. इनमें 2 दीवार घड़ियां और 3 हाथ घड़ियां. 50 हजार रुपये नकद. 10 चांदी के सिक्के. 2 चांदी के गिलास और 2 कटोरी का सेट. कुछ गिफ्ट आइटम. बाथरूम से 20 टोटियां तक शामिल हैं. यानि चोरों ने टोटियां तक नहीं छोड़ीं.

चोरों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में बाथरूम की टोटियां तक चोरी करना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल विकास नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों का जल्द ही पता लगाया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button