गाजीपुर : पूज्य महाराज जी का जन्मोत्सव 31 अगस्त को, हथियाराम मठ गाजीपुर व विश्वनाथ धाम इंदौर में होगा भव्य आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/08/025को
पूज्य महाराज जी का जन्मोत्सव 31 अगस्त को, हथियाराम मठ गाजीपुर व विश्वनाथ धाम इंदौर में होगा भव्य आयोजन
जखनियां,गाजीपुर। विश्वविख्यात सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज जी का जन्मोत्सव इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आगामी 31 अगस्त को मठ परिसर में विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तों और श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह शामिल होगा।
मठ परिसर में प्रातःकालीन पूजन-अर्चन, हवन, भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत का आयोजन होगा। देशभर से पधारे संत, विद्वान, भक्तगण और श्रद्धालु इस महोत्सव में सहभागिता कर पूज्य महाराज जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे।
इसी क्रम में, पूज्य महाराज जी का जन्मोत्सव भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान, विश्वनाथ धाम इंदौर में भी आयोजित किया जाएगा। वहां शिष्यों और भक्तों द्वारा विशेष सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इंदौर में आयोजित यह समारोह भक्तों की गहरी श्रद्धा और गुरु परंपरा के प्रति समर्पण का प्रतीक होगा।
इस अवसर पर दोनों ही स्थानों पर देशभर से प्रतिष्ठित संतजन, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। आयोजन समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
पूज्य महाराज जी का यह जन्मोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और गुरु-शिष्य परंपरा की अमर परंपरा का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।