गाजीपुर : पूज्य गुरुदेव भवानी नंदन यति जी का जन्मोत्सव 31 अगस्त को, हथियाराम मठ में भव्य आयोजन की तैयारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/08/025को
पूज्य गुरुदेव भवानी नंदन यति जी का जन्मोत्सव 31 अगस्त को, हथियाराम मठ में भव्य आयोजन की तैयारी
गाजीपुर, जखनियां। विश्वविख्यात सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ में पीठाधीश्वर प्रातः स्मरणीय, सतत वंदनीय महामंडलेश्वर पूज्यपाद भवानी नंदन यति जी का जन्मोत्सव 31 अगस्त 2025 को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर देशभर से श्रद्धालुओं के साथ काशी के विद्वान, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, बड़े राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता एवं मंत्रीगण भी शामिल होंगे।
जन्मोत्सव को भक्ति और आध्यात्मिकता का स्वरूप देने के लिए मठ परिसर को आकर्षक सजावट से अलंकृत किया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन तथा विद्वत संगोष्ठी का आयोजन भी प्रस्तावित है।
पूज्य महाराज जी ने अपने संदेश में कहा है कि “31 अगस्त का दिन मेरे लिए विशेष है, जब मैं अपने सभी शिष्यों से दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त करता हूँ। शेष 364 दिन मैं अपने शिष्यों को यशस्वी और सफल होने का आशीर्वाद देता रहता हूँ।”
हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति की संभावना है। भक्तगण सामूहिक रूप से बुढ़िया माई से प्रार्थना करेंगे कि पूज्य महाराज जी दीर्घायु हों और अपने आशीर्वचनों से सभी को निरंतर लाभान्वित करते रहें।