गाजीपुर : पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा शैक्षिक उन्नयन हेतु सराहनीय कार्य

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/07/025को
पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा शैक्षिक उन्नयन हेतु सराहनीय कार्य
जखनियां, गाज़ीपुर।पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो रमेश कुमार, डा राजेश कुमार केशरी, डा सुनिल कुमार सिंह गौतम के एम ए प्राचीन इतिहास में पढ़ते हेतु कु करीना को पूरी तरह से आर्थिक, क्षैक्षिक सहयोग करने हेतु सराहनीय कार्य किया गया ! महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन अन्तर्गत प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो रमेश कुमार, डा राजेश केशरी, डा सुनिल सिंह गौतम के मार्गदर्शन में विभाग प्रतियोगी छात्रों के आर्थिक ,शैक्षिक- कैरियर मार्गदर्शन-एव निशुल्क प्रतियोगी पुस्तक प्रदान कर सहयोग करने का संकल्प लिया गया है! विगत वर्ष उपरोक्त सुविधाओं को प्राप्त करते हुए सुजीत कुमार, नितीश कुमार भारती सहायक अध्यापक बिहार एवं शिशुपाल सहायक अध्यापक उ प्र में नियुक्त हुए हैं साथ ही संजय कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, एवं संदीप कुमार कन्नौजिया ने जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त किया !