Breaking Newsभारत

गाजीपुर : पंडित राम अवध पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।21/10/025

पंडित राम अवध पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

डॉ. राजेश पांडे ने किया पिता पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लोकार्पण, जरूरतमंदों में कंबल व दवाओं का वितरण

दुल्लहपुर/गाजीपुर। आर.एस. हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक पंडित राम अवध पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को देवा स्थित हॉस्पिटल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व कॉलेज परिवार ने उपस्थित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आर.एस. पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं पंडित राम अवध पांडे जी के सुपुत्र डॉ. राजेश पांडे ने अपने पिता के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लोकार्पण किया। इस फिल्म में पंडित पांडे जी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं, संघर्षों व समाजसेवा की झलकियों को विस्तार से दर्शाया गया है।

कार्यक्रम के तहत हॉस्पिटल परिवार की ओर से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। साथ ही, जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण भी किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने पंडित राम अवध पांडे जी के समाजहित में किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया। उन्होंने कहा कि पांडे जी ने आर.एस. हॉस्पिटल की स्थापना कर गरीबों और वंचितों के उपचार के लिए आजीवन समर्पित भाव से कार्य किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. साधना तिवारी, डॉ. आनंद पटेल, मनोज पांडे, अभिषेक पांडे, अभय पांडे, चंचल तिवारी, डॉ. जितेंद्र नाथ पांडे, लालजी यादव, पारस राय, छोटू यादव, मुसाफिर यादव, रमेश यादव, ब्रजभूषण दूबे, बृजेश नाथ पांडे, संदीप दुबे, डॉ. अभिषेक गुप्ता, अमित सिंह, डॉ. मोहम्मद कारी, सच्चिदानंद पांडे, अनिल तिवारी, डॉ. आर.पी. पांडे, सर्वानंद सिंह झुन्ना, अजीत सिंह, डॉ. आलोक पांडे, अखिलेश तिवारी, रामवृक्ष यादव सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने पंडित राम अवध पांडे जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button