गुरुग्राम : नारायण ई-टेक्नो स्कूल एम.जी. ब्रांच में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
नारायण ई-टेक्नो स्कूल एम.जी. ब्रांच में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

नारायण ई-टेक्नो स्कूल एम.जी. ब्रांच में 6 दिसंबर को वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मिकी माउस थीम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से हुई, जिसने पूरे सभागार में उत्साह एवं आनंद का वातावरण बना दिया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने “नमामि गंगे” विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत छोटे बच्चों द्वारा गंगा नदी पर प्रस्तुत संदेशपरक और भावनात्मक नृत्य-नाटिका दर्शकों से भरपूर सराहना प्राप्त करने में सफल रही।
समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि श्रीमान नीलेंदु मिश्रा (RPFC), शिक्षाविद एवं डी.ए.वी. स्कूल की प्राचार्या डॉ. नैंसी शर्मा ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ नंदिता कथूरिया, वाइस प्रिंसिपल साहिबा मेम, मुनमुन मेम, नीरू मेम, सपना मेम, आर. ऐन. डी. हेड श्रीमती अनु भसीन, ज़ोनल कोऑर्डिनेटर वेंकट सर, मोनिका मेम एवं रिचा मेम की उपस्थिति ने उत्सव को और भी गौरवशाली बनाया। साथ ही जूनियर कॉलेज के मुख्य श्री अश्विन सर, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर ईशान सर तथा श्री अरुण -डीएम दिल्ली एनसीआर एंड पंजाब उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमान नीलेंदु मिश्रा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों के अनुशासन, आत्मविश्वास एवं प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समापन पर प्राचार्या डॉ नंदिता कथूरिया ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके साथ ही पूरे परिसर में गौरव, उपलब्धि और उत्साह की भावनाएँ स्पष्ट रूप से झलकती नज़र आईं।



