गाजीपुर : नोनहरा पुलिस लाठीचार्ज पर दिव्यांग संगठन का आक्रोश, दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो धरना देगा सर्व समाज विकास मंच

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
नोनहरा पुलिस लाठीचार्ज पर दिव्यांग संगठन का आक्रोश, दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो धरना देगा सर्व समाज विकास मंच
सियाराम उपाध्याय की हत्या दिव्यांग संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा, डॉ आर पी पांडे प्रदेश अध्यक्ष
दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित डॉ. आर.पी. पांडे के कार्यालय पर सर्व समाज विकास मंच विकलांग संगठन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने नोनहरा थाने में गांव की समस्या को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से धरना दे रहे दिव्यांग एवं भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय समेत अन्य लोगों पर की गई पुलिसिया लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। संगठन ने कहा कि यह बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.पी. पांडे ने कहा कि लोकतंत्र में अपने अधिकारों की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करना नागरिकों का संवैधानिक हक है, मगर अधिकारियों के इशारे पर नोनहरा पुलिस ने बत्ती बुझाकर जिस तरह लाठीचार्ज किया, वह निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि दिव्यांग सियाराम उपाध्याय के परिवार को नौकरी, उचित मुआवजा और दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई दो दिनों के भीतर की जाए।
संगठन ने मांगपत्र उच्चाधिकारियों को ऑनलाइन भेजते हुए स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम, हृदय नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद जी, सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।