मायावती का आरोप: फ्री और फेयर होता बिहार चुनाव तो बसपा अधिक सीटें जीतती, 6 दिसंबर को फिर हो सकती है रैली

मायावती का आरोप: फ्री और फेयर होता बिहार चुनाव तो बसपा अधिक सीटें जीतती, 6 दिसंबर को फिर हो सकती है रैली
बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि यह चुनाव फ्री और फेयर होते तो पार्टी ज्यादा सीटें जीत सकती थी।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बिहार चुनाव पूरी तरह से फ्री एंड फेयर होता तो बसपा और भी कई सीटें जरूर जीतती, हालांकि ऐसा नहीं हो सका। इससे पार्टी के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि आगे और भी अधिक तैयारी के साथ काम करते रहना है।
बसपा सुप्रीमो ने कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी लोगों को बधाई दी और उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती बार-बार कराने के बहाने वहां के प्रशासन और विरोधी पार्टियों द्व़ारा बसपा उम्मीदवार को हराने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं का पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का यह षडयंत्र सफल नहीं हो सका।
इतना ही नहीं बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी विरोधियों को कांटे की टक्कर देने के बावजूद बसपा उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह बिहार में पूरे जी-जान से लगे रहें ताकि वह डाॅ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के सपनों की ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की धरती बन सके।
नोएडा में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बरकरार रखने को बसपा सुप्रीमो मायावती नोएडा में 6 दिसंबर को रैली को संबोधित कर सकती हैं। बता दें कि आगामी 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। इसी वजह से बसपा रैली का आयोजन करने जा रहा है। इससे पहले बीती 9 अक्तूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ में रैली आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था। वहीं 6 दिसंबर को होने वाली रैली में पश्चिमी उप्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुलाया जाएगा। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है और जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं का ब्याेरा मांगा गया है। रैली में मायावती के साथ आकाश आनंद भी मौजूद रहेंगे।



