गाजीपुर : जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने सिद्धपीठ हथियाराम मठ में किया दर्शन-पूजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/10/025को
जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने सिद्धपीठ हथियाराम मठ में किया दर्शन-पूजन
महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी से लिया आशीर्वाद, सनातन विरासत के जीवंत प्रतीक के रूप में सराहा मठ की भव्यता

जखनियां/गाजीपुर।आज जेल अधीक्षक गाज़ीपुर जगदंबा प्रसाद दुबे ने जखनिया विकासखंड स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचकर मां सिद्धिदात्री बुढ़िया माई के दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर पूज्य महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज से भी भेंट की और उनके चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया।
जेल अधीक्षक श्री दुबे ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मठ की आध्यात्मिक आभा और स्थापत्य भव्यता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “हथियाराम मठ न केवल आध्यात्मिक शांति का केंद्र है, बल्कि यह सनातन संस्कृति और भारतीय विरासत का सजीव प्रतीक है।”
दर्शन-पूजन के उपरांत श्री दुबे ने सिद्धपीठ भुड़कुंडा में भी महाराज शत्रुघ्न दास जी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महाराज जी ने उन्हें “भीखा गुलाल” पर आधारित पुस्तक और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया।
श्री दुबे ने संत परंपरा और स्थानीय धार्मिक परंपराओं के महत्व को जानने में गहरी रुचि दिखाई तथा कहा कि ऐसे स्थान समाज में आध्यात्मिकता और नैतिकता का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य, चीफ राजबहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश पांडे, धर्मेंद्र मिश्रा, अजीत विक्रम यादव, शिव प्रकाश पांडे, सोनू यादव सहित हथियाराम मठ एवं भुड़कुंडा से जुड़े अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



