लखनऊ : लखनऊ हजरतगंज इलाके में आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ हजरतगंज इलाके में आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ। राजभवन में बृहस्पतिवार को कन्या पूजन का कार्यक्रम है। इस कारण हजरतगंज इलाके में यातायात बदला रहेगा, जो सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है।- बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज होकर भेजा जाएगा।
– लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केंद्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी तिराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंदरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा या एसएन ओवरब्रिज होकर भेजा जाएगा।
– हजरतगंज चौराहे से डीएसओ चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें सिकंदरबाग चौराहा, यूपीटेक चौराहा या रॉयल होटल चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा होकर भेजा जाएगा।
रॉयल होटल चौराहा से सिसेंडी तिराहा, डीएसओ चौराहा/एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केंद्र तिराहा, लालबत्ती चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें हजरतगंज चौराहा, सिकंदरबाग चौराहा या बर्लिंग्टन चौराहा होकर भेजा जाएगा।- 1090 चौराहा से कोई भी रोडवेज बस गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहे की तरफ नहीं जाएगी। ये बसें बैकुंठ धाम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए भेजी जाएंगी।- पार्क रोड चौराहा से डीएसओ चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें हजरतगंज चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए भेजा जाएगा।- डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा तक व पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक एकल मार्ग निलंबित रहेगा।

