गाजीपुर : जखनियां में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/08/025को
जखनियां में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
जखनियां (गाजीपुर)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल कंप्यूटर सेंटर, जखनियां पर अखंड भारत संकल्प दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैदपुर जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैदपुर नगर एवं खंड प्रचारक नितिन जी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि नितिन जी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दो सौ वर्षों में भारत भूमि के आठ खंड किए गए। इस दौरान लगभग दस लाख लोगों की निर्मम हत्या की गई और असंख्य माताओं-बहनों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई। अखंड भारत, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का एक दृढ़ संकल्प है, जिसे प्रति वर्ष प्रखंड, जिला एवं प्रांत स्तर पर मनाया जाता है।
इस अवसर पर प्रांत धर्म यात्रा संघ सह प्रमुख प्रदीप मिश्रा, जिला मंत्री राजकिशन, विधि प्रकोष्ठ के मुकेश तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रखंड मंत्री विजय वर्मा, संतोष सिंह मुन्ना ,सत्यनारायण चौहान, मंटू पुजारी बाबा, यशवंत तिवारी, दीपक पांडेय, बेचन गुप्ता, गोलू तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम देशभक्ति के नारों और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।