Breaking Newsभारत

गाजीपुर : चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद — शराब की दुकान से ₹40,000 नगदी और पाँच केंन बियर ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।13/010/025को

चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद — शराब की दुकान से ₹40,000 नगदी और पाँच केंन बियर ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

दुल्लहपुर, गाज़ीपुर। थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोगों की नींद उड़ गई है। बीती रात जलालाबाद स्थित देशी शराब की दुकान पर अज्ञात चोरों ने फिल्मी अंदाज़ में हाथ साफ कर दिया। चोर महिला की तरह लेडिस पोशाक पहनकर और दुपट्टा से चेहरा ढककर दुकान के अंदर घुसा, जबकि सेल्समैन ओमकार और रामआशीष गहरी नींद में सोए रहे।

सुबह जब दुकान खोली गई तो पाया गया कि ₹40,000 नगदी और पाँच केंन बियर गायब हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इधर, जगुई मौजा हरदासपुर खुर्द बॉर्डर पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। अज्ञात चोरों ने किसान रामराज राम के ट्यूबवेल से मोटर का पूरा सेट चुरा लिया। किसान ने बताया कि सुबह खेत पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। पास में पाइप वहीं पड़ी थी, लेकिन बाकी सारा उपकरण गायब था।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button