बस्ती : कोरमा में भंडारे के साथ हुआ श्री मद् भागवत कथा का समापन

कोरमा में भंडारे के साथ हुआ श्री मद् भागवत कथा का समापन
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। (कलवारी ) विकास खण्ड कुदरहा के कोरमा गांव में चल रहे श्री मद् भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ का समापन मंगलवार देर शाम को किया गया। समापन अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सुप्रसिद्ध कथा वाचक प्रहलादाचार्य जी महाराज जी ने किया। उन्होंने कहा कि श्री मद् भागवत महापुराण न सिर्फ व्यक्ति को उर्जा देती है बल्कि इसके श्रवण मात्र से ही जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। पिछले दिनों कोरमा गांव में श्री मद् भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा था। कथा व्यास प्रहलादाचार्य जी महाराज ने लोगों को कथा श्रवण कराया। मंगलवार को इसका समापन हुआ जिस पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कथा वाचक प्रहलादाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्री मद् भागवत हमारे पाप और कष्टों को हरने का काम करती है। कोरमा एक सिद्ध स्थान है। यहां स्थित मंदिर अगाध श्रद्धा व भक्ति का केन्द्र है। ऐसी जगह पर श्री मद् भागवत कथा का आयोजन आलौकिक है। जिन भक्तों ने कथा का श्रवण किया है उन सभी को प्रभु सुख समृद्धि और शांति और शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत भूषण ओझा , संजय ओझा , हरिश्चंद्र राजभर , नारेन्द्र ओझा , हीरालाल ओझा , विंध्याचल द्विवेदी , आचार्य शुभम त्रिपाठी , राजाराम चौरसिया , मुरलीधर दुबे , प्रधान धर्मेन्द्र पटेल , विशाल ओझा , हरिराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



