किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत बोले- ब्लैक में खाद खरीद रहा किसान, एकजुट होने की जरूरत

किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत बोले- ब्लैक में खाद खरीद रहा किसान, एकजुट होने की जरूरत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। उन्हें एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भिनगा में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों को खाद के मुद्दे पर एकजुट होने की जरूरत है। खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसानों को ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। उन्हें एकजुट होकर अपनी आवाज उठाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि बिजली को प्राइवेट करने से किसानों को महंगी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बड़े वैचारिक आंदोलन की तैयारी की जा रही है। किसानों को एमएसपी का दाम नहीं मिल रहा है। हर जिले में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की विदेश नीति ठीक है। बाघा बॉर्डर खुलने से किसानों को सीधा फायदा होगा। इससे ट्रांसपोर्ट सीधा अफगानिस्तान और कजाकिस्तान जा सकता है। वहीं, बिहार चुनाव के बारे में कहा कि अगर चुनाव बेईमानी से हुआ तो ये जीतेंगे और अगर ईमानदारी से हुआ तो कोई और जीतेगा।



