गाजीपुर : शाहांपुर सोमरराय के सलेमपुर बहादुर ग्राम में काली मां मंदिर पर हुई प्रकाश की व्यवस्था।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/09/025को
शाहांपुर सोमरराय के सलेमपुर बहादुर ग्राम में काली मां मंदिर पर हुई प्रकाश की व्यवस्था।
जखनिया, गाज़ीपुर। शाहापुर सोमरराय ग्राम सभा के सलेमपुर गांव स्थित काली मां के मंदिर में वर्षों से चली आ रही अंधेरे की समस्या का समाधान आज स्थानीय लोगों के सहयोग से हो गया। लंबे समय से मंदिर पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को रात्रि में पूजा-पाठ करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
आज इस समस्या का समाधान करते हुए तालगांव के पूर्व प्रधान आशुतोष पांडे उर्फ पिंकू पांडे,कमला पांडे, रामअवतार पांडे, हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार गोपाल पांडे, नखडू यादव मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक कमलेश यादव,विनोद कुमार बृजेश यादवऔर जखनिया के कई अन्य सहयोगियों के मदद से कालीका मां के मंदिर पर लाइट की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान पिंकू पांडे ने कहा, “यह मंदिर गांव की आस्था का केंद्र है यहां अंधेरा रहना न केवल श्रद्धालुओं के लिए असुविधा का कारण था, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान पर भी एक प्रश्नचिन्ह था। हमने सामूहिक प्रयास से यह कार्य किया है और आगे भी गांव की हर जरूरी समस्या में योगदान देते रहेंगे।”
वहीं हिंदुस्तान के पत्रकार गोपाल पांडे ने कहा, “समाज में सकारात्मक बदलाव लाना केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कालीका मां के मंदिर में लाइट की व्यवस्था कर हमने एक छोटी सी पहल की है, जिससे लोगों की आस्था और सुविधा दोनों को बल मिलेगा।”
स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों से वे मंदिर पर अंधेरे की समस्या को झेलते आ रहे थे। रात्रि में देवी दर्शन और पूजा की भावना होते हुए भी लाइट की व्यवस्था न होने से लोग असहाय महसूस करते थे।
कार्यक्रम के दौरान गांव के कई सम्मानित नागरिक, युवा, और श्रद्धालु उपस्थित रहे। लोगों ने दीप जलाकर और नारियल फोड़कर इस शुभ कार्य की शुरुआत कर स्वागत किया
यह पहल दर्शाती है कि जब समाज के जिम्मेदार लोग एकजुट होते हैं, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है। यह कार्य न केवल मंदिर को रोशन करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सामूहिक प्रयासों की प्रेरणा देगा कार्यक्रम में अजय कुमार शिवपूजन बनवासी सचिन पांडे तालगांव सतीश कुमार नीरज मौर्य बृजराम राजाराम सहित गांव के लोग उपस्थित रहे



