गाजीपुर : ओम साईं राम वाटिका एवं मैरिज हाल का भूमि पूजन हुआ संपन्न।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/04/025को
ओम साईं राम वाटिका एवं मैरिज हाल का भूमि पूजन हुआ संपन्न।
जखनियां, गाज़ीपुर। आज जखनिया विकासखंड के ग्राम सभा पदमपुर राम राय में ओम साईं राम वाटिका एवं मैरिज हॉल का भूमि पूजन ग्राम प्रधान रामाधार गुप्ता उर्फ गुड्डू के कर कमलों द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। वही ओम साई राम वाटिका के भूमि पूजन के अवसर पर रामाधार गुप्ता से बात करने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में शादी विवाह एवं किसी भी मांगलिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को दूर दराज जाना पड़ता था समय के साथ लोगों पर आर्थिक बोझ भी पढ़ता था इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़े उन्होंने कहा कि वाटिका आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी लोगों के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा जल्द से जल्द वाटिका का निर्माण करा कर जनता की सेवा के लिए जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। आज भूमि पूजन के अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रामाधार गुप्ता उर्फ गुड्डू भैया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ मसाला सिंह शिवानंद सिंह उर्फ झुन्न्ना सिंह उमेश पांडे संतोष कनौजिया ग्राम प्रधान भूलल्न यादव बाकें पांडे निरहू सिंह मुन्ना पांडे कीर्ति वर्धन सिंह मोनू सहित तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।