गाजीपुर : PET-2025 पर प्रशासन की पैनी नजर, DM-SP ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/09/025को
PET-2025 पर प्रशासन की पैनी नजर, DM-SP ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
गाजीपुर। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भारी पुलिस बल के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इण्टर कॉलेज करण्डा, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित कई परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को परखा गया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए कि परीक्षा हर हाल में निर्विघ्न, निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट आदेश दिए गए कि परीक्षा के दौरान आवागमन पूरी तरह सुचारू रहे, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो।
प्रशासन की इस मुस्तैदी से अभ्यर्थियों और अभिभावकों में भरोसा बढ़ा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न होगी।