गाजीपुर : उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता द्वारा नगर पंचायत कार्यालय सादात का किया गया औचक निरीक्षण।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/07/025को
उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता द्वारा नगर पंचायत कार्यालय सादात का किया गया औचक निरीक्षण।
जखनिया, गाजीपुर। आज उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता द्वारा नगर पंचायत कार्यालय सादात का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपअधिकारी ने कहा संविदा व आउटसोर्सिंग के अतिरिक्त कोई भी प्राइवेट कर्मचारी कार्यालय में कार्य नहीं करेगा इसके लिए उन्होंने निर्देशित किया आज औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर 16 कर्मचारी उपस्थित पाए गए उपअधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को समय से आने के लिए निर्देशित किया वहीं बारिश के मौसम को देखते हुए सफाई कर्मचारियों का लाइनमैनों को क्षेत्र व गांव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का पूर्ण रूप से निर्वहन करने के लिए भी निर्देशित किया।