गोरखपुर : रिटायर्ड आईपीएस राजेश पांडेय के संवादपरक विमर्श रविवार को

रिटायर्ड आईपीएस राजेश पांडेय के संवादपरक विमर्श रविवार को
गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में सम सामयिक विषयों पर होने वाले संवाद के अंतर्गत आगामी रविवार (15 जून) को दिन में 1:30 बजे से प्रेस क्लब सभागार में रिटायर्ड वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री राजेश पांडेय के साथ “कितनी बदली कानून व्यवस्था” विषय पर संवादपरक विमर्श का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के महामंत्री पंकज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि श्री राजेश पांडेय उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ और एटीएस की स्थापना के समय गठित टीमों के सदस्य रहे हैं और उन्होंने कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला के इनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त श्री पांडेय की लिखी तीन पुस्तकें वर्चस्व, ऑपरेशन बजूका और बैज एंड बुलेट काफी प्रसिद्ध हैं।