आजमगढ़ तहबरपुर टंडवा मैं चोरी का सामान नहीं हुआ बरामद

आजमगढ़ तहबरपुर टंडवा मैं चोरी का सामान नहीं हुआ बरामद
संवाददाता संतोष पांडेय इंडिया now24
ब्यूरो की खास रिपोर्ट
मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांच का दिया आदेश
15 दिन बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम
ढाई लाख के सामान की हुई चोरी
आजमगढ़ तहबरपुर टंडवा दिनांक 5.7.2025 रात को 2:30 अज्ञात चोरों द्वारा मकान के पीछे से छत पर चढ़कर सीडी सहारे अंदर घर में घुसकर मकान के अंदर ताला तोड़कर कई जोड़े सोनी और चांदी झुमका मंगलसूत्र पायल आदि लेकर हुए फरार दिनांक 6 7.2025 को फिर दर्ज कराया FIR करने के बाद 16 दिन बीत गए परंतु अभी तक प्रार्थी के सामान की बरामद नहीं हुई पूरा परिवार उदास एवं मायूस है श्रीमान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाया गुहार आजमगढ़ में चोरों का आतंक धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और पुलिस नाकाम होती जा रही है कुछ ऐसा ही मामला जो है आजमगढ़ के तबरपुर क्षेत्र में हुआ जो आज तक पुलिस ने खुलासा नहीं कर पाई अब देखना है कि क्या पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच करके जब तहरीर देने के बाद कार्रवाई होती है कि कागजों में रह जाता है l