गाजीपुर : छात्र नेताओं ने दिवंगत सियाराम उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, न्याय हेतु आंदोलन की रणनीति बनी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/09/025को
छात्र नेताओं ने दिवंगत सियाराम उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, न्याय हेतु आंदोलन की रणनीति बनी
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में हुए पुलिस लाठीचार्ज से घायल होकर दिवंगत हुए सियाराम उपाध्याय की स्मृति में रविवार की शाम सरजू पांडेय पार्क में छात्र नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। सभा में सैकड़ों की संख्या में छात्र नेता व युवजन शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि नोनहरा थाना क्षेत्र में जिस तरह से सियाराम उपाध्याय सहित कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा गया, वह अत्यंत नृशंस और लोमहर्षक घटना है। दिव्यांग सियाराम उपाध्याय ने खून की उल्टी करते हुए घंटों तड़प-तड़प कर दम तोड़ा, जिसने जलियांवाला बाग की याद ताज़ा कर दी।
सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 सितम्बर, मंगलवार को सुबह 10 बजे छात्र नेता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. शम्मी सिंह, शशांक उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, अंशु पांडेय, अभिषेक राय, शीर्षदीप शर्मा, दीपक उपाध्याय, सुधांशु तिवारी, परवेज अहमद, सतीश उपाध्याय, अवनीश प्रताप सिंह, कुंवर वीरेंद्र सिंह, रवि यादव, शिव कुमार, ताम्रध्वज कुमार, राकेश मौर्य, अंकित राय, पुष्कर सिंह, प्रगति दुबे, पुष्पेंद्र उपाध्याय, आकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता उपस्थित रहे।