Breaking Newsभारतराजनीति

मंच तैयार… कल उठेगा पर्दा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; सीएम योग आज जायेंगे नोएडा

मंच तैयार… कल उठेगा पर्दा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; सीएम योग आज जायेंगे नोएडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी उनसे पहले दोपहर में ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे।

प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक मंच देने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का मंच तैयार है। कल (बृहस्पतिवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। उद्यमियों को संबोधित करने  के अलावा प्रधानमंत्री  अलग-अलग स्टॉल पर भी जाएंगे। जिला प्रशासन और औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी उनसे पहले दोपहर में ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। प्रदर्शनी में शामिल उद्यमियों से प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री का उद्यमियों के साथ एक फोटो सत्र भी रहेगा। इसमें गौतमबुद्धनगर के उद्यमियों को भी शामिल होने का मौका मिल सकता है। कुछ प्रमुख उद्यमियों के नाम इस सूची में शामिल किए गए हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके लिए अंतिम रूप से सहमति नहीं मिली है। अधिकारियों का कहना है कि एक्सपो मार्ट के 10 हॉल में यह प्रदर्शनी चलेगी। करीब 2500 कंपनियां यहां अपनी सेवाओं और उत्पाद को प्रदर्शित करेंगीं।

ड्रोन और पैराग्लाइडर उड़ाने पर 24 घंटे रोक : ट्रेड शो-2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने निषेधाज्ञा जारी की है। आदेश के मुताबिक गुरुवार को विशिष्ट अतिथियों के आगमन के चलते सुरक्षा कारणों से ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर आदि उड़ाने पर 24 घंटे तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा बुधवार की मध्यरात्रि से प्रभावी होकर गुरुवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी।

ग्रेनो पहुंचा रूसी निवेशकों का प्रतिनिधिमंडलग्रेटर नोएडा। रूस की कंपनियों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच गया। रूस इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कंट्री पार्टनर भी है। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा।  प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और प्रेरणा सिंह नेे प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने निवेश की इच्छा जताई है।

प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए आज ही ग्रेनो आ जाएंगे मुख्यमंत्रीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम को ही एक्सपो मार्ट में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इससे पहले तैयारियों का निरीक्षण और समीक्षा की।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी जा सकते है सीएम, की गई तैयारीमुख्यमंत्री बुधवार को आने के बाद नोएडा एयरपोर्ट भी जा सकते हैं। इसकी संभावना को देखते हुए मंगलवार को डीएम मेधा रूपम के साथ यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने नोएडा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि 30 अक्तूबर को नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन में भी प्रधानमंत्री आ सकते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पहले वहां जा सकते हैं। ऐसे संकेत मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री की जनसभा कहां कराई जा सकती है? अभी इसे देख लिया गया है। गौतमबुद्धनगर के अपने प्रवास के समय मुख्यमंत्री के निरीक्षण की संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट के आसपास जरूरी विकास कार्य भी देखे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button