Breaking News

फतेहपुर : तूफान बना काल: कपड़े लेने निकली छात्रा की पेड़ गिरने से मौत

तूफान बना काल: कपड़े लेने निकली छात्रा की पेड़ गिरने से मौत

ननिहाल में रहकर पढ़ रही अंशिका को नहीं पता था कि मौत पास है

पीपल का पेड़ गिरा और बुझ गया एक होनहार छात्रा का सपना

तेज आंधी में टूटा मौत का साया, छात्रा की गई जान

कपड़े लेने निकली अंशिका की ज़िंदगी ले गया तूफान

नंदापुर में दर्दनाक हादसा, पीपल के पेड़ के नीचे दबकर छात्रा की मौत

खजुहा की इंटर छात्रा की तूफान में गई जान, गांव में पसरा मातम

ननिहाल की छत तले टूटा दुखों का पहाड़, पीपल बना मौत का कारण

प्राकृतिक कहर ने ली मासूम जान, प्रशासन से नहीं मिली तत्काल मदद

अंशिका की मौत से गांव गमगीन, हर आंख नम, हर दिल सुन्न

नंदापुर में पेड़ गिरने से छात्रा की मौत

ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी अंशिका, कपड़े लेने निकली थी बाहर

तेज तूफान बना काल, परिजनों में कोहराम

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि तेज आंधी-तूफान ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। पीपल का पुराना पेड़ गिरने से एक 15 वर्षीय छात्रा अंशिका शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अंशिका शुक्ला पुत्री सत्येंद्र शुक्ला, मूल निवासी कोटिया रावतपुर, थाना मालवा (फतेहपुर), बीती रात करीब 1 बजे अपने ननिहाल में मामा राजेश तिवारी के घर रह रही थी। घर के बाहर सूखने को टांगे गए कपड़े लेने जैसे ही वह निकली, तभी तेज तूफान के झोंके से पीपल का विशाल पेड़ अचानक टूटकर गिर पड़ा। अंशिका उसकी चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

इंटर की छात्रा थी अंशिका

मृतका खजुहा कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी और ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार सुबह तक गांव में मातम पसरा रहा, हर आंख नम थी। परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण सदमे में हैं।

प्रशासन को सूचना, परिजनों की मांग—मुआवजा और सहायता मिले

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से सबक लेकर प्राकृतिक आपदा राहत को लेकर तत्परता दिखाई जानी चाहिए।

मासूम अंशिका की मौत सिर्फ एक हादसा नहीं, प्रशासन को पेड़ों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व तूफान से बचाव के इंतज़ामों पर गंभीर होना चाहिए।

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button