गाजीपुर : प्रभु की भक्ति और प्रभु से बढ़कर कोई दूसरा नहीं: कथावाचक स्वामी डॉ अमर चैतन्य महाराज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।17/04/025को
प्रभु की भक्ति और प्रभु से बढ़कर कोई दूसरा नहीं: कथावाचक स्वामी डॉ अमर चैतन्य महाराज
जखनिया, गाजीपुर। विकासखंड जखनिया के ग्राम सभा रामपुर बलभद्र में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आज चतुर्थ दिवस के अवसर पर काशी के प्रकांड विद्वान स्वामी डॉक्टर अमर चैतन्य महाराज ने कथा पंडाल में चल रही भागवत कथा को श्रवण करा रहे श्रोताओं को कथा श्रवण कराते हुए अपने उद्बोधन में, उन्होंने कहा कि मानव के जीवन में दया की भावना बहुत ही जरूरी है जिस मनुष्य के अंदर दया भाव नहीं है वह प्राणी चाहे जितनी भी पूजा पाठ तीर्थ कर ले वह सब उस मानव के जीवन में शुन्य के बराबर उसको जीवन में पुण्य कभी नहीं मिल सकता भक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम दया है प्राणी में अगर दया है तो वह सरलता के साथ भक्ति के मार्ग पर अग्रसर होता रहेगा स्वामी जी ने कहा कि जीवन में भक्ति हो सकती है पूजा हो सकती है पर प्राणी के जीवन में प्रभु की जब बहुत बड़ी कृपा होती है तब वैराग्य उत्पन्न होता है जीवन में अगर कुछ करना है तो मनुष्य को दो बातों का विशेष ध्यान आज के समय में देना होगा कुसंग की संगत को कभी नहीं अपनाना चाहिए हमेशा सत्संग के मार्ग को अपनाना चाहिए प्रभु के जो प्रिय भक्त हो उनका साथ हो प्रभु की चर्चा हो ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए जो परमात्मा से जोड़ने का कार्य करें वही अपना है प्रभु से जो दूर करने का काम करें ऐसे प्राणी अधम है उनसे हमेशा दूर रहने की आवश्यकता है प्रभु की भक्ति और प्रभु से बढ़कर कोई दूसरा हो हि नहीं सकता। आज कथा पंडाल में श्रोताओं में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पारस नाथ राय डॉक्टर संतोष मिश्रा रजनीकांत पांडे ज्ञान प्रकाश पांडे मुख्य यजमान श्रीमती उषा देवी मानवेंदु पांडे रानू आशुतोष पांडे राकेश पांडे उपेंद्र सिंह रिशु पांडे कल्पना पांडे डिंपल पांडे शैलू सिंह सहित कथा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उपस्थिति रही।