Breaking Newsदेशराज्यहोम
रायबरेली : सताँव- खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मनाया गया योग दिवस

सताँव- खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मनाया गया योग दिवस
संवाददाता- राजेंद्र कुमार
India now24
तहसील -रायबरेली
21 जून 2022
अंतर्राष्ट्रीय 8वॉ योगा दिवस के अवसर पर सताव विकास खण्ड के बी आर सी परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक वं कस्तूरबा गांधी विद्यालय मलिक मऊ चौबारा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ योग दिवस मनाया गया
इसी कार्यक्रम के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरिहर में ग्राम प्रधान की मौजूदगी में योग दिवस मनाया गया l
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि (आशू तिवारी) सौरभ द्विवेदी, नीलू, राजू सहित अनेक क्षेत्र के सम्मानित गणमान्यो ने योगा दिवस में भाग लिया l