बिजली बिल पेंडिंग होने व बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी करने के मामले में तीसरा आरोपी काबू। ठगों के तार जामताड़ा से जुड़े।*

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम(बिजली बिल पेंडिंग होने व बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी करने के मामले में तीसरा आरोपी काबू। ठगों के तार जामताड़ा से जुड़े।*
गुरुग्राम: 08 मई 2023
सैक्टर 23, गुरूग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना साईबर पश्चित, गुरूग्राम में शिकायत दी कि दिनांक 25.08.2022 को इसको एक मेसिज प्राप्त हुआ कि इसके बिजली का बिल का भुगतान बकाया है, जिसके कारण इसका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। यदि बिजली का कनेक्शन कटने से बचाना है तो उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करने को कहा और इसके द्वारा लिंक पर क्लिक करने के बाद TeamViewer के माध्यम से इसके मोबाईल फोन का एक्सेस लेकर इसके बैंक खातें से 2.45 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस सम्बन्ध में थाना साइबर पश्चिम गुरूग्राम में अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की टीम ने अनुसंधान के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता/पीड़ित के पैसों से अलग-2 व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट करना पाया गया।
पुलिस टीम ने कड़ी जोड़ते हुए जिन क्रेडिट कार्ड की पेमेंट्स की गई थी उन क्रेडिट कार्ड होल्डर को शामिल अनुसंधान करके पूछताछ की गई, जिन्होनें बतलाया कि उनके क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट हेमेंन्त निवासी करनाल नामक व्यक्ति द्वारा की गई है। दिनांक 07.05.2023 को पुलिस टीम द्वारा हेमंत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया,* जिसने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि जयपुर में नौकरी के दौरान इसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी जिसने इसको बताया था कि वह व इसके साथी लोगों को बिजली का बिल पेमेंट पैंण्डिग होने व कनेक्शन काटने का मेसिज भेजते हैं तथा बिल पेमेंट के लिए एक लिंक भेजते हैं। जब कोई व्यक्ति इसके द्वारा भेजे गए लिंक पर अपनी डिटेल फीड करता है तो ये उसके मोबाईल का TeamViewer के माध्यम से access लेकर उसके बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर करके क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान तथा बिजली के बिल का भुगतान करते हैं। उसने हेमंत को क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की जिम्मेंवारी दी तथा उसे 10 प्रतिशत कमीशन देने का प्रलोभन दिया।
हेमेंत कुमार उपरोक्त ने करनाल, दिल्ली, जयपुर से दुकान व अपने जानकारों को व्हटसएप एवं व्हटसएप ग्रुप में मैसिज के माध्यम से में कम पैसों में क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान कराने का प्रलोभन दिया। उसके बाद काफी कस्टमरों ने हेमेंत को अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर की तथा उसके उपरान्त हेमेंत उनके क्रेडिट कार्ड को उस व्यक्ति के माध्यम से जामताड़ा/झारखण्ड की फ्राड करने वाली टीम को शेयर करता था। जामताड़ा/झारखण्ड में धोखाधडी करने करने वाले लोगों से धोखाधडी करके उनके पैसे हेमन्त के द्वारा उपलब्ध कराये गये क्रेडिट कार्डों के बिल का भुगतान किया जाता है। हेमेंत कुमार ने बतलाया कि इसने अब तक करीबन 200-300 क्रेडिट कार्डों के बिल का भुगतान कराया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जा से 03 मोबाईल फोन्स तथा अलग-2 व्यक्ति के नाम के 7 क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड बरामद* किए गए है। अंभियोग में अनुसंधान जारी है।