लखनऊ जाति जनगणना कराने के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत, बोले- ये अभूतपूर्व निर्णय है

लखनऊ जाति जनगणना कराने के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत, बोले- ये अभूतपूर्व निर्णय है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के जाति जनगणना कराने के निर्णय को अभूतपूर्व करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को सही पहचान और सरकारी योजनाओं में उनकी उचित भागीदारी दिलाने की दिशा में यह एक निर्णायक पहल है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाति जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे एक अभूतपूर्व निर्णय बताया है। एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
एक्स पर उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीसीपीए द्वारा जाति जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल किए जाने का निर्णय अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है।
वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को सही पहचान और सरकारी योजनाओं में उनकी उचित भागीदारी दिलाने की दिशा में यह एक निर्णायक पहल है।प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार, जिनके नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय और डेटा-आधारित सुशासन को वास्तविकता में बदलने का यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
बता दें कि बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया। जनगणना 2021 में होनी थी पर कोरोना के कारण ये टलती गई।