छत्तीसगढ़ : सूरजपुर पुलिस ने कुरियर संचालकों व डिलिवरी कर्मचारियों की ली बैठक, संदिग्ध पार्सल की भनक लगते ही तुरंत पुलिस को सूचित करने दिए निर्देश, चेतावनी सतर्कता बरते अन्यथा पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई।

सूरजपुर पुलिस ने कुरियर संचालकों व डिलिवरी कर्मचारियों की ली बैठक, संदिग्ध पार्सल की भनक लगते ही तुरंत पुलिस को सूचित करने दिए निर्देश, चेतावनी सतर्कता बरते अन्यथा पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई।
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी विश्रामपुर के द्वारा कुरियर संचालकों और डिलिवरी ब्याय को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि निर्देशों के उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कदम का उद्धेश्य कुरियर संचालकों और उनके कर्मचारियों को सावधान करना था कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों। यदि वे नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो पुलिस उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।
मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर ने कुरियर संचालनकर्ता एवं डिलिवरी कर्मचारियों की बैठक ली और कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह से नशीली दवाओं, हथियारों-चाकू या अन्य अवैध वस्तुओं के परिवहन में आप शामिल न हों। यदि ऐसा करते हैं तो गंभीर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए पार्सल की अच्छे से जांच करें, पार्सल भेजने और प्राप्त करने से पहले उनकी सावधानीपूर्वक जांच करें, यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखाई देती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।