
दुनिया भर की हज़ारों महिलाओं को पछाड़ कर मिसेज़ इंडिया 2022 वर्ल्ड वाइड के फाइनल में पहुंची सुधा गौतम
रिपोर्ट इंडिया नाऊ24
दुनिया भर की हज़ारों महिलाओं को पछाड़ कर पॉलीटेक्निक महमूदाबाद की सुधा गौतम मिसेज़ इंडिया 2022 वर्ल्ड वाइड के फ़ाइनल में पहुँची हैं।
ज्ञात हो कि हर वर्ष HautMonde मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड वाइड की प्रतियोगिता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करता है और यह उसका ग्यारहवाँ संस्करण है। इसके चेयरमेन मिस्टर भारत भ्रमर हैं और इस प्रतियोगिता में इंडिया, सिंगापुर, यूएई, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों से विवाहित भारतीय महिलाएँ हिस्सा लेती हैं।
दुनिया भर की हज़ारों महिलाओं को पछाड़ कर मिसेज़ इंडिया 2022 वर्ल्ड वाइड के फाइनल में पहुंची पॉलीटेक्निक महमूदाबाद की सुधा गौतम।
आज हमने जब सुधा गौतम से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि मेरा नाम सुधा गौतम निवासी कानपुर कार्यरत प्रवक्ता जवाहरलाल नेहरू पालीटेक्निक महमूदाबाद सीतापुर।
प्राथमिक शिक्षा लखीमपुर खीरी स्नातक (B.Tech) – CSAU कानपुर नगर 2007, नौकरी 2008 से अब तक। मेरे पति Coal India Limited महारत्न कंपनी झारखण्ड में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
मेरे दो पुत्र है।
वर्तमान में महमूदाबाद और लखनऊ मेरा निवास है।
मैं एक हेल्थ कोच और फर्स्ट डिग्री रेंकी मास्टर भी हूं।
मुझे लोगों की मददत करना अच्छा लगता है।
इसी धारणा से कार्य करते हुए आज मैने एक अलग प्लेटफार्म को चुना है ताकि जो हमारे महापुरुषों ने हमें सिखाया उस पर हम अमल कर सकें कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
मेरे आदर्श पुरुष बाबा साहेब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी हैं जिन्होंने सबसे पहले महिलाओं के हक और अधिकार की बात की।
इसलिए मैं आज भी उनका अनुसरण करती हूं।
मेरी आदर्श महिला मेरी मां और सावित्रीबाई फुले जी हैं इस कंपटीशन में जाने का मकसद सिर्फ उन महिलाओं के लिए है जो अपने लिए जीना छोड़ देती हैं मैं उनके लिये एक प्रेरणा स्रोत बनना चाहती हूं मैं आपके प्यार और आशीर्वाद की आकांक्षी हूँ।