गुरुग्राम : सन ऑफ बिहार” फिल्म की शूटिंग -द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में हुई संपन्न

रिपोर्टर इंडिया नाऊ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
सन ऑफ बिहार” फिल्म की शूटिंग -द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में हुई संपन्न
आज भोजपुरी फिल्म” सन ऑफ बिहार”की शूटिंग द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में संपन्न हुई।फिल्म में भोजपुरी हीरो केसारी लाल यादव और हीरोइन रक्षा शर्मा ने भोजपुरी गाने पर शूटिंग में अभिनय किया।कॉलेज प्रशासन के सकारात्मक रवैए के मद्देनजर शूटिंग का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ विरेंदर सिंह अंतिल भी मौके पर मौजूद रहे।आयोजन टीम ने द्रोणाचार्य कॉलेज के शांत एवं स्वच्छ वातावरण की जम कर तारीफ की।बताते चलें कि इस कॉलेज ने शिक्षा,स्वच्छता,अभिनय एवं सांकृतिक क्षेत्र में न केवल गुरुग्राम अपितु समस्त हरियाणा में अपनी अलग पहचान बनाई है।कुछ दिन पहले यहां यूथ फेस्टिवल का भी धमाकेदार आयोजन हुआ था।कॉलेज अनुशासन की तारीफ हर तरफ की जा रही है।आने वाली 22 तारीख को भी रियल हीरो सम्मान के लिए कॉलेज हॉल को बुक किया जा चुका है।जिसमे समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।कॉलेज की ख्याति बढ़ती देख कॉरपोरेट सेक्टर से भी सहयोग प्रदान करने की पेशकश होती जा रही है।प्राचार्य अंतिल के अथक प्रयासों की सराहना हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि तीस साल के इतिहास में कॉलेज के अनुशासन एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार देखा जा रहा है।लोग प्रिंसिपल के लंबे कार्यकाल की दुआएं मांग रहे हैं।