Breaking Newsदेशराज्यहोम

कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने के मामले में दूसरा आरोपी काबू, कब्जा से 06 Bowls Silver, 02 Glass Silver व 10 हजार रुपयों की नगदी बरामद।*

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम(कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने के मामले में दूसरा आरोपी काबू, कब्जा से 06 Bowls Silver, 02 Glass Silver व 10 हजार रुपयों की नगदी बरामद।*

गुरुग्राम: 08 मई 2023

दिनांक 25.04.2023 को पुलिस थाना डी.एल.एफ फेस -2, गुरुग्राम में जोगिंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दी कि दिनांक 22/23.04.23 को घर से संतोष कुमार नामक कुक ने बेसमेंट में रखी तिजोरी को गैस कटर से काटकर सोने चांदी के कीमती जेवरात व 200000 रूपए नगदी चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना डी.एल.एफ .फेस- 2, गुरुग्राम में धारा 381 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया था।

पुलिस थाना डी.एल.एफ.फेस-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित के घर से उक्त आरोपी नौकर के साथ मिलकर चोरी करने वाले दूसरे आरोपी सिकंदर को दिनांक 04.05.2023 को बेरिया झारखंड से काबू किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए आरोपी के कब्जा से 6 Bowls Silver, 2 Glass Silver and 10,000/- Rs बरामद* किए गए। आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Related Articles

Back to top button