सोनभद्र : सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडाड चपकी मे रविवार को समीक्षा बैठक

सोनभद्र – सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडाड चपकी मे रविवार को समीक्षा बैठक |
रिपोर्टर – विनय कुमार श्रीवास्तव
इण्डिया नाऊ 24
सोनभद्र
राबर्टसगंज (सोनभद्र) – आज दिनांक 15 मई, 2022 सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडाड चपकी मे रविवार को वनाधिकार पट्टे को लेकर अधिकारियों और वन समितियों के सदस्यो के साथ मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग ( अनुसूचित जाति एवं जनजाति ) श्री संजीव कुमार गौंड जी कि अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में राज्य मत्री ने वनाधिकार के तहत चल रही फाईलों के सत्यापन पर चर्चा किया गया और सम्बंधित को ज्यादा से ज्यादा फाईलों को निपटाने के लिए निर्देशित किया गया।
मा0 मंत्री जी ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाकि आज प्रदेश सरकार आदिवासियों के मूल अधिकार के लिए जो काम कर रही है, वह हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान नायब तहसीलदार योगेंद्र यादव ने विकास खण्ड बभनी की समीक्षा बैठक के दौरान सत्यापित फाइलो के बारे मे बताया। उन्होने बताया कि बभनी के 49 गांव मे से 27 गावो की 497 फाइलो के सत्यापन का काम पुरा हो चुका है। इसके साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि जिला स्तर पर 210 फाइले जिलाधिकारी से सत्यापित हो चुके है। दुद्धी विधायक रामदुलार गोड़ ने अधिकारियों से अपील किया कि फाइलो का निष्पक्ष सत्यापन किया जाय।19 मई तक एक हजार फाइलो को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान दुद्धी विधायक रामदुलार गोड़, उपजिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्र,उपजिलाधिकारी ओबरा रमेश कुमार ,नायब तहसीलदार ,डीएफओ मनमोहन मिश्र,वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा,समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ,प्रान्त सह सगठन मत्री आनन्द,म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिह गोड़ सीता राम ,देवनारायण खरवार वन समिति के सदस्य सहित अन्य सम्बधितगण उपस्थित रहें लोग शामिल रहे।