18 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 23 फरवरी 2021 को थानामिलएरिया पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण01-शिवप्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामबक्स यादव निवासी छरहरा मजरे राही थाना मिलएरिया रायबरेली, 02-दीपक विश्वकर्मा पुत्र सोनू विश्वकर्मा निवासी नियर आई. टी. आई. गेट न0 3 के सामने बालापुर थाना मिलएरिया रायबरेलीको 18 ग्राम स्मैक व 2235 रुपये नकदके साथ थाना क्षेत्र के इमामगंज माइनर पुलिया से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-74,75/2021धारा-8/22 एनडीपीएस अधिनियमके अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण-
शिवप्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामबक्स यादव निवासी छरहरा मजरे राही थाना मिलएरियारायबरेली।
दीपक विश्वकर्मा पुत्र सोनू विश्वकर्मा निवासी नियर आई टी आई गेट न0 3 के सामने बालापुर थाना मिलएरिया रायबरेली ।
बरामदगी-
18 ग्राम स्मैक ।
2235 रुपये नकद ।
अपराधिक इतिहासः-
मुअसं-74/2021 धारा-8/22 एनडीपीएस अधिनियम थाना मिलएरिया रायबरेली ।
मुअसं-75/2021 धारा-8/22 एनडीपीएस अधिनियम थाना मिलएरिया रायबरेली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उप-निरीक्षक श्री भारत सिंह तोमर थाना मिलएरिया रायबरेली ।
- उप-निरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना मिलएरिया रायबरेली ।
- आरक्षीश्री अनिल रावत थाना मिलएरिया रायबरेली ।
- आरक्षी श्री विनय कुमार थाना मिलएरिया रायबरेली ।
- आरक्षी श्री शेखर कटार थाना मिलएरिया रायबरेली ।
- आरक्षी श्री विनीत कुमार थाना मिलएरिया रायबरेली ।
- आरक्षी श्री जगदेवन राजवंशीथाना मिलएरिया रायबरेली ।