Breaking Newsदेशराज्यहोम

थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बैंक शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बैंक शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ईसानगर(लखीमपुर-खीरी)थानाक्षेत्र में संचालित बैंक शाखाओं में अप्रिय घटनाओं को रोकने की मंशा से सोमवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ बैंक शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से पड़ताल की। वहीं सिक्योरिटी गार्डों से बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं पर निगरानी के बारे में चर्चा की।

कस्बा स्थित इंडियन बैंक, जिला सहकारी बैंक तथा कटौली व सिसैया में स्थित अन्य बैंक शाखाओं में पहुंचकर बैंक प्रबंधक और स्टाॅफ से जानकारी ली। साथ ही शाखाओं में सायरन, सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की।

पुलिस टीम ने इस दौरान बैंक प्रबंधकों से यह भी जानने की कोशिश की कि बैंक में आने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने के लिए वे क्या करते हैं ।पुलिस टीम ने बैंक प्रबंधकों से वार्ताकर कहा कि किसी भी तरह की घटना के बाद पुलिस को भी तत्काल सूचना दी जाए और अपातकालीन नंबरों को बैंकों में सुरक्षित जगह पर चस्पा कर उन्हें प्रदर्शित किया जाए। वहीं बैंक में मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष की इस मुहिम की जमकर सराहना भी की।

(अनुपम मिश्र)

फोटो-इंडियन बैंक शाखा ईसानगर में संदिग्ध व्यक्तिओं की जांच करते थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी👇

Related Articles

Back to top button