रायबरेली : चेकिंग के दौरान अवैध तमंचे के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान अवैध तमंचे के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर पंकज राज शरद ने मुंबई और हरियाणा से बलात्कारियों को गिरफ्तार कर ले आए
अनिल गौतम इंडिया नाऊ 24 रायबरेली
सरेनी, रायबरेली ।। 12 मई को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लालगंज जनपद रायबरेली के कुशल पर्यवेक्षण में तथा सर्विलांस प्रभारी व एसओजी प्रभारी की मदद से सरेनी पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग देखभाल क्षेत्र रानीखेड़ा संदिग्ध वाहन व्यक्ति रोकथाम जुर्म जरायम से मुखबिर खास की सूचना पर निकट मदाखेड़ा पुलिया के पास से समय 21.35 बजे थाना सरेनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2022 धारा-392/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों 1.सोनू पासी उम्र 20 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी महाखेड़ा थाना लालगंज जनपद रायबरेली व 2.रोहित यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र सिद्धनाथ यादव निवासी पूरे भागू मजरे मोराईबाग थाना डलमऊ जनपद रायबरेली गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटा गया मोबाइल रियल मी नार्जो व 1800/- रूपये नगद बरामद कर विरूद्ध सोनू पासी मु0अ0सं0 210/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व विरूद्ध रोहित यादव मु0अ0सं0 211/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इन दोनों अभियुक्तों का एक आपराधिक इतिहास है जो जनपद के कई थानों में दर्ज है ।
पंकज राज शरद एक तेजतर्रार दरोगा के रूप में जाने जाते हैं इसके पूर्व भी सब इंस्पेक्टर पंकज राज शरद सरेनी थाने में तैनाती के दौरान मुंबई और हरियाणा से बलात्कार करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ले आये साथ-साथ पीड़ित को भी ले आये l
गिरफ्तार करने वाली पुलिस बल – उ0 नि0 पंकज राज शरद, राजकुमार
हे0 का0 – पंकज भारती, का0 – अविनाश सिंह, हरेन्द्र सिंह, विजय कुमार