योगी सरकार में गुंडागर्दी करने वालों का होगा सफाया:पारस जैन

राष्ट्रीय लोक दल पर बरसे पारस जैन बोले आरएलडी की गुंडा गर्दी नही चलेगी,योगी सरकार में गुंडागर्दी करने वालों का होगा सफाया:पारस जैन
इंडिया नाऊ24
बिजनौर।पारस जैन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी देश में एक करोड़ के ऊपर सदस्य वाला संगठन टीम मोदी सपोर्टर संघ भारत एवं क्षेत्रीय सोशल मीडिया सम्मेलन सह संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोशल मीडिया अनुसूचित जाति मोर्चा ने कार्यालय से विपक्ष पर जमकर हमला बोला हैं सपा,कांग्रेस का अब खेल खत्म हो चुका है इन्होंने युवाओं का भविष्य खराब करने की हमेशा सोची हैं राष्ट्रीय लोक दल के नेता अब गुंडागर्दी पर उतर चुके हैं आये दिन आरएलडी के नेताओं की गुंडा गर्दी आप को देखने को मिल सकती हैं उत्तर प्रदेश योगी सरकार मे इनका बोलबाला खत्म हो गया हैं इनके मसूबे कामयाब न होने पर तरह तरह की रचनाएं बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया देखा जा सकता हैं पारस जैन ने वार्ता कर बताया की उत्तर प्रदेश में विपक्ष शांति का माहौल नहीं बनने दे रहा हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इनकी गुंडागर्दी प्रदेश से खत्म करने के लिय सरकार से मांग की है भाजपा सरकार में किसी भी वर्ग समाज के व्यक्ति का उत्पीढ़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।भाजपा सरकार हमेशा गरीबों के हित में खड़ी हुई है विपक्ष दलों ने सिर्फ अपने परिवार वाद और अपने अवैध कार्यों के बारे में सोचा इसलिए आरएलडी गुंडा गर्दी पर उतारू हैं।उन्होंने दावा किया की मिशन 2024 में पुनः से तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे