
सोनभद्र-: जिला फुटबॉल चैम्पियनशिप का सेमिफाइनल मैच ओबरा अम्बेडकर क्लब ने चोपन को 4–2 से रौद कर सीधे फाइनल में किया प्रवेश
मुकेश कुमार चंद्रवंशी
डिस्टिक रिपोर्टर
इडिंया नाऊ 24
रेणुकूट सोनभद्र
सोनभद्र/ओबरा
सोनभद्र। जिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आज का सेमि फाइनल मैच अम्बेडकर क्लब ओबरा और चोपन के बीच खेला गया ।पूरे मैच के दौरान दोनों टीमो ने एक दूसरे पर कई अटैक किये लेकिन दोनों तरफ कोई गोल नही हुआ । तथा मैच बराबरी पर खत्म हुआ इसके बाद ट्राय ब्रेकर में अम्बेडकर क्लब ओबरा ने चोपन को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आज के इस मैच में रैफरी की भूमिका अरविंद यादव , लाइन्स मैन की भूमिका जी मुकेश तिवारी शेखर ,मुज़फ्फर ने निभाया। इस मैच में उपस्थिति एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज , मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी राजीव कुमार वैश्य , रमेश सिंह यादव,खिलाड़ी संतोष सिंह , मुस्तफा रज़ा, सत्येंद्र सिंह, के के पासवान, प्रदीप कन्नौजिया, जायसवाल ,जिया उद्दीन, , शमशाद , ज्ञानी, पम पम , वाहिद,साथ ही सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे इसकी जानकारी जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र के सचिव मोहम्मद अहमद खान (नूर ) जी ने दिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कल 04-10- 2021 को होने वाली सेमी फाइनल मैच बिना और रेनुकूट(A)के बीच खेला जाएगा।