Breaking Newsदेशराज्यहोम

8 मई से 12 मई तक नर्सेज सप्ताह मनाया जाएगा

8 मई से 12 मई तक नर्सेज सप्ताह मनाया जाएगा

महान नर्स “फ्लोरेंस नाइटिंगेल ” के अन्मदिन के उपलक्ष में अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस

हमारी नर्स हमारा भविष्य

अनिल गौतम
इंडिया नाऊ 24
रायबरेली

रायबरेली ।। विश्व भर में 12 मई को महान नर्स “फ्लोरेंस नाइटिंगेल ” के अन्मदिन के उपलक्ष में अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है। और इस अवसर पर इंटरनेशनल कल ऑफ नर्सिज द्वारा हर वर्ष एक थीम नियमीत की जाती है जो इस वर्ष हमारी नर्सेज हमारा भविष्य ” निर्धारित की गई है। और नर्सेज को प्रोत्साहित करने के लिए “विश्व भर में नर्सिज सप्ताह मनाया जाता है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली में आज अंतराष्ट्रीय नर्सिज सप्ताह का शुभारंभ एक्सीकुटिव डायरेक्टर (अधिशासी निदेशक ‘डा. अरविद राजवंशी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर राजवंशी महोदय द्वारा एम्स के नर्सिंग सर्विस कार्यालय का भी उद्घाटन फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर डा. अरविंद राजवंशी ने कहा कि 12 मई का दिन नर्सेज को समर्पित है व कोविड महामारी के दौरान नर्सिंग ऑफिसर्स का काम बेहद सराहनीय है। इस मौके पर प्रोफेसर नीरज कुमारी डीना, डॉ सुयश सिंह । अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक रवि विश्नोई ( सहायक नर्सिंग अधिक्षक), नर्सिग अफिसर व अन्य स्थफ भी उपस्थित रहे। रवि विश्नोई, सहायक नर्सिंग अधिक्षक ने बताया कि है 8 मई 2023 से 12 मई तक नर्सिंग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें ब्लड डोनेशन कैम्प, खेलकुद, संस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिंग का आयोजन किया है।

Related Articles

Back to top button