Breaking Newsचुनावदेशराजनीतीराज्य

अब आज़मगढ़ में BDO की गाड़ी से पोस्टल बैलट बरामद, DM ने चुनाव आयोग को लिखा खत

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Chunav Result) में 10 मार्च को आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले आजमगढ़ में स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही BDO की गाड़ी से पोस्टल बैलेट पेपर बरामद हुए हैं

स्ट्रांग रूम की ओर जा रही BDO की गाड़ी को मतगणना स्थल से चंद दूरी पर रोक लिया गया और उसमें से जांच करने पर पोस्टल बैलट पेपर बरामद किए गए. इसके बाद मौके पर मौजूद सपा समेत कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, इस मामले में डीएम ने BDO के खिलाफ एक्शन की बात कही है

दरअसल, मतगणना स्थल से चंद दूरी पर पोस्टल बैलट पेपर बरामद होने के मामले में डीएम ने कहा कि गाड़ी में बरामद किया गया प्लेन बैलेट पेपर था, डिसे कल ही जमा कर देना था. इस पूरे प्रकरण पर जिला अधिकारी ने कहा कि BDO ने लापरवाही बरती है, क्योंकि उन्होंने बैलेट को समय पर जमा नहीं किया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर अजमतगढ़ के BDO के निलंबन की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है

बता दें कि जब सरकारी गाड़ी स्ट्रांग रूम की ओर जा रही थी, तभी मतगणना स्थल के बाहर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी में से पोस्टल बैलेट निकलने के बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और BDO पर धांधली करने का आरोप लगाया. जिस गाड़ी से पोस्टल बैलेट बरामद हुए, वह BDO की गाड़ी थी. वाहन संख्या यूपी 65 DJ 4142 से यह बरामदगी हुई है

Related Articles

Back to top button