Breaking Newsदेशराज्यहोम
बीसी सखीयो की मीटिंग आज खतिबपुर में आयोजित की गई

शमशेर सिंह गाजीपुर की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 24/04/2023
बीसी सखीयो की मीटिंग आज खतिबपुर में आयोजित की गई
गाजीपुर, मनिहारी। आज गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लांक के खतिबपुर ग्राम सभा में बीसी सखीयो की मीटिंग ब्लॉक मनिहारी के दिलीप ब्लॉक मिशन प्रबंधक की अध्यक्षता संजय कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक मैनेजर शादियाबाद की बैठक आयोजित की गई इसमें बैंकिंग डिजिटल सेवा में लाभ के बारे में जानकारी दी गई इसमें मुख्य रूप से पैसे को नगद जमा कराना निकालना बीमा आयुष्मान भारत अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री स्वस्थ बीमा योजना प्रत्यक्ष लाभ अंतरण अनुदान भुगतान बिल भुगतान सहित डिजिटल लेन-देन के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस मौके पर आगनबाड़ी समूह अध्यक्ष पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान आम जनता तमाम लोग उपस्थित रहे