रायबरेली : रक्षक जनमोर्चा पार्टी की तरफ से मनोज कुमार सिंह को युजन सभा का जिला अध्यक्ष हुए नामित

रायबरेली – रक्षक जनमोर्चा पार्टी की तरफ से मनोज कुमार सिंह को युजन सभा का जिला अध्यक्ष हुए नामित
अनिल गौतम इंडिया नाऊ 24 रायबरेली
सतांव, रायबरेली – रक्षक जन मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिववीर सिंह शिवाजी के आदेश पर जनपद रायबरेली के युजन सभा के मनोज कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया । मनोज कुमार सिंह युवा और तेजतर्रार के रूप में जाने जाते हैं इनका युवाओं में एक गहरी पैठ है जिससे पार्टी को युवाओं के बीच संपर्क साधने में काफी मदद मिलेगी और युवा वर्ग अधिक से अधिक पार्टी के करीब आएगी । मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें पार्टी से जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उसका निर्वहन बखूबी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ करूंगा। मैं पार्टी को मजबूती देने का भरसक प्रयास करता रहूंगा। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पार्टी हमारे ऊपर जो जिम्मेदारी का भार सौंपा है पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत प्रभावशाली उसे संगठित करने में सहायता करूंगा। पार्टी के विरुद्ध ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगा जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो। पार्टी को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का मैं अथक प्रयास पूर्ण इमानदारी के साथ करूंगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिववीर सिंह उर्फ शिवाजी, निजी सचिव दिग्विजय सिंह आदि माननीय उपस्थित थे।