IPL 2020 MI vs DC Final Match LIVE Update इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के सामने जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य है।
नई दिल्ली। IPL 2020 MI vs DC Final Match LIVE Update: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम को पहली गेंद पर बड़ा झटका लगा। हालांकि, दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए और मुंबई के खिलाफ जीत के लिए 157 रन का सम्मानजनक स्कोर रखा।
दिल्ली की पारी, पंत और अय्यर की फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा, जब ट्रेंट बोल्ट ने मार्कस स्टोइनिस को विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। अगले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने फिर हमला बोला और अजिंक्य रहाणे को चलता किया। रहाणे 2 रन बनाकर डिकॉक के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद भी दिल्ली दबाव झेल नहीं पाई।
दिल्ली को तीसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा जो 13 गेंदों में 15 रन बनाकर जयंत यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। तीसरे विकेट के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। इस बीच रिषभ पंत ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वे दो गेंदों के बाद 56 रन के निजी स्कोर पर कुल्टर नाइल की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हो गए।
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। तीन विकेट गिरने की वजह से दिल्ली के ऊपर दबाव था, लेकिन अय्यर ने दबाव में 65 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं, पांचवां झटका शिमरोन हेटमायर के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। छठी सफलता मुंबई को अक्षर पटेल के रूप में गिरी जो 9 रन बनाकर नैथन कुल्टर नाइल के शिकार बने। सातवां विकेट कगिसो रबादा के रूप में गिरा जो रन आउट हुए।
इस खास मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कोई बदलाव नहीं किया है। मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया है। राहुल चाहर को आखिरी मैच में ड्रॉप किया गया है। उनकी जगह जयंत यादव को मौका दिया गया है। ट्रेंट बोल्ट की चोट ज्यादा गहरी नहीं थी। ऐसे में वे टीम में बरकरार हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया और प्रवीण दुबे।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
फाइनल को देखते हुए मुंबई इंडियंस काफी सीनियर टीम है, क्योंकि इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 5 फाइनल खेले हैं और चार खिताब जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आइपीएल के फाइनल में पहुंची है। इस तरह दिल्ली की टीम काफी जूनियर है।
चार बार की चैंपियन और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों चौथी बार इस सीजन में खिताबी जीत के लिए भिड़ेंगी, लेकिन दिल्ली की टीम पर काफी दबाव होगा, क्योंकि इसी सीजन में खेले गए पिछले तीन मैचों में मुंबई की टीम ने दिल्ली की टीम को चारों खाने चित किया है। दो बार लीग फेज में और एक बार क्वालीफायर वन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई है। ऐसे में दिल्ली के पास मुंबई के खिलाफ खिताबी जीत हासिल करने के साथ-साथ बदला लेने का बड़ा मौका है।
MI vs DC Head to Head
IPL के इतिहास में मुंबई और दिल्ली का सामना कुल 27 बार हुआ है। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 15 बार बाजी मारी है, जबकि 12 बार दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दोनों टीमें 12-12 मुकाबले जीतकर एक-दूसरे की कड़ी प्रतिद्वंदी थीं, लेकिन 2020 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने तीन बार दिल्ली को धूल चटाई है। ऐसे में पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि मुंबई इंडियंस चार बार मुकाबला जीतने में सफल हुई है।