Breaking Newsखेलदेशराजनीतीराज्यहोम

सोनभद्र : जनपद स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का शुभारंभ

सोनभद्र- जनपद स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का शुभारंभ |

रिपोर्टर – विनय कुमार श्रीवास्तव
इण्डिया नाऊ 24
सोनभद्र

राबर्टसगंज (सोनभद्र)- आज दिनांक 26 अक्टूबर, 2021 जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष-2021-22 में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 27 अक्टूबर, 2021 को खेल विधा-एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी एवं 28 अक्टूबर, 2021 को कुश्ती एवं भारोत्तोलन (महिला एवं पुरूष वर्ग) का आयोजन शिशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा राबर्ट्सगंज के खेल मैदान में किया गया है। इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकास खण्डों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में आयोजित 0खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता/प्रथम स्थानधारक खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मा0 विधायक, राबर्ट्सगंज श्री भूपेश चैबे जी द्वारा 27 अक्टूबर, 2021 को पूर्वान्ह 11.15 बजे किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण मा0 विधायक, घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य जी द्वारा 27 अक्टूबर, 2021 को अपरान्ह 4.30 बजे से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त विकास खण्डों के खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 27 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 09.30 बजे तक विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा राबर्ट्सगंज में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button